झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः कोरोना से दो की मौत, मृतकों में डीडीसी संजय सिंह के पिता भी शामिल - 662 Coron's Active Patients

दुमका में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई हैं. मृतकों में जिले के डीडीसी डॉ संजय सिंह के पिता भी शामिल हैं. इसके साथ ही एक महिला है, जिनका इलाज स्थानीय मेडिकल अस्पताल में चल रहा था.

Two died from corona in Dumka
कोरोना से दो की मौत

By

Published : Apr 12, 2021, 11:16 PM IST

दुमकाः जिले में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई हैं. मृतकों में जिले के डीडीसी डॉ संजय सिंह के पिता भी शामिल हैं. डीडीसी के पिता जगदीश सिंह पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे और 2 दिन पहले उन्हें इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया था. धनबाद में भी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, एक महिला की मौत स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई हैं.

यह भी पढ़ेंःदुमकाः कोविड नियमों के उल्लंघन पर ज्वेलरी दुकान सील, सात दिन तक नहीं खुल सकेगी दुकान

662 मरीजों का चल रहा है इलाज

सोमवार को जिले में कोरोना के 50 नये मरीज मिले हैं. इसमें दुमका शहर और आसपास के 35 संक्रमित शामिल हैं. वहीं, 21 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए. हालांकि, जिले में 662 कोरोन के एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details