दुमकाः जिले में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई हैं. मृतकों में जिले के डीडीसी डॉ संजय सिंह के पिता भी शामिल हैं. डीडीसी के पिता जगदीश सिंह पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे और 2 दिन पहले उन्हें इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया था. धनबाद में भी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, एक महिला की मौत स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई हैं.
यह भी पढ़ेंःदुमकाः कोविड नियमों के उल्लंघन पर ज्वेलरी दुकान सील, सात दिन तक नहीं खुल सकेगी दुकान