झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, कल JMM की स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार शाम दुमका पहुंचे. हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया और सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दी. सोरेन कल दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले जेएमएम के 41वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. इस दौरान उनके साथ जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी मौजूद रहेंगे.

जेएमएम के 41वें स्थापना दिवस समारोह
सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई

By

Published : Feb 1, 2020, 7:06 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार शाम आश्रम दुमका पहुंचे. हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया और सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हो गए.

देखें पूरी खबर

JMM के स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत
सीएम हेमंत सोरेन कल दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले जेएमएम के 41वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ ही पार्टी के कई विधायक और राजमहल सांसद विजय हांसदा भी मौजूद रहेंगे. यह समारोह कल देर शाम शुरू होगा जो मध्यरात्रि तक चलेगा. कार्यक्रम के अंत में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.

जेएमएम के 41वें स्थापना दिवस समारोह

ये भी देखें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : असम के इस जिले में प्लास्टिक कचरे से बनाई जा रही हैं सड़कें

क्या कहा सीएम हेमंत सोरेन ने
हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जेएमएम सत्ता में रहें या न रहें पार्टी का यह कार्यक्रम हमेशा धूमधाम से आयोजित होता रहा है और इस बार भी होगा, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को जनता को क्या संदेश और सौगात देंगे इसका खुलासा हुए कल ही करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details