दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड सभागार में कोरोना संक्रमण के कारण बाहर से वापस लौटे प्रखंड के कृषक मजदूरों के जीविकोपार्जन के लिए आत्मा दुमका के द्वारा दो दिवसीय प्रवासी कृषक मजदूर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन किसानों को बैंक से केसीसी ऋण प्राप्त करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें-छठी जेपीएससी परीक्षा मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, सभी मामले को एक साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश
किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन
आत्मा दुमका के परियोजना निदेशक देवेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चयनित 30 प्रवासी कृषक मजदूरों को सब्जियों की उन्नत खेती करने और कृषि कार्य के लिए बैंक से आसान तरीके से केसीसी ऋण प्राप्त करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है, ताकि कृषक मजदूर अपने घर में रहकर खेती करके अच्छी आमदनी कर सके. वहीं, प्रखंड कृषि पदाधिकारी समरेंद्र सिन्हा ने बताया कि सभी कृषक मजदूरों को यह जानकारी दी जा रही है कि उन्नत तरीके से सब्जी की खेती कैसे की जानी है और उससे ज्यादा लाभ कैसे लिया जा सकता है.