झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई मोबाइल, एटीएम और नकद रुपये बरामद - दुमका में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

दुमका पुलिस ने जरमुंडी थाना क्षेत्र के एटीएम के पास दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. छानबीन के दौरान दोनों के पास से कई मोबाइल, कई सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

Two cyber criminals arrested in dumka
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : May 8, 2020, 7:19 PM IST

दुमकाः जिला पुलिस ने जरमुंडी थाना क्षेत्र के एटीएम के समीप संदिग्ध अवस्था में चक्कर काट रहे हैं दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनका नाम रवि मंडल और निरंजन मंडल है. जब इनकी तलाशी हुई तो इनके पास से कई मोबाइल, कई सिम कार्ड औऱ कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और 25 हजार रुपये बरामद किये गए.

एसपी अम्बर लकड़ा ने दी जानकारी

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो साइबर अपराधी एटीएम के पास चक्कर काट रहे हैं. इसके आधार पर उन्हें धर-दबोचा. उनके पास से कई मोबाइल सेट बरामद हुआ है. उसकी जब जांच की गई तो उसमें कई ऐप थे. जब उस ऐप जांच की गई तो पता चला कि कई लोगों को इन दोनों ने ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल पुलिस गहनतापूर्वक वैसे लोगों की तलाश कर रही है जो ठगे गए हैं. उसके बाद उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details