झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका पुलिस को मिली सफलता, लूट के 24 घंटे के अंदर किया लुटेरों को गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

दुमका पुलिस ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार. बिस्कुट व्यवसायी के  मैनेजर से लूट का था मामला.

दो लूटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2019, 11:42 PM IST

दुमका: जिला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बिस्कुट विक्रेता को लूटने वाले दो सड़क लुटेरों को वारदात के चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लूटोरों का नाम खालिद अंसारी और बाबूराम हेम्ब्रम बताया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

26 जून की मध्य रात्रि जामा थाना के जिरुलिया पुल के पास एक बिस्कुट व्यवसायी का मैनेजर विजय दास अपनी बाइक से दुमका लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते मे दो युवकों ने उसे रोककर उससे 70 हजार रुपये लूट लिए थे. 27 जून को उसने थाने में मामला दर्ज कराया. एसपी ने तत्काल एक टीम का गठन कर छानबीन करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

70 हजार में से 54 हजार रुपये बरामद
दोनों लूटेरों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं, पुलिस ने लूटोरों के पास से लूटे हुए 70 हजार में से 54 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं. दुमका एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि खालिद का आपराधिक इतिहास रहा है और वह लूट और अन्य मामले में जेल भी जा चुका है. जबकि, बाबूराम काफी गरीब है और वह खालिद के बहकावे में आ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details