दुमका: जिले की रामगढ़ थाना की पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास राज हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. विकास राज हेंब्रम के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या, डकैती, सड़क लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. हाल ही में विकास राज ने अपने पांच साथियों की मदद से बंदूक के बल पर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी अभिषेक कुमार से 60 हजार रुपए की लूट की थी.
ये भी पढे़ं-Loot In Dumka:जरमुंडी सीएसपी में 2.15 लाख रुपए की लूट, भाग रहे अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने दबोचा, तीन फरार
तीन अप्रैल को हुई थी फाइनेंस कर्मी से लूट: इसी माह तीन अप्रैल को दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के दामोडीह डंगाल इलाके में पैसा कलेक्शन कर लौट रहे भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अभिषेक कुमार से बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने 60 हजार रुपए की लूट की थी. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस में मामले में अपराधिक गिरोह के सरगना विकास राज हेंब्रम को दुमका शहर के श्रीअमड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिसः थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि लूट मामले में विकास राज को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है. उन्होंने बताया कि अपराधी विकास ने पुलिस की पूछताछ में अपने पांच साथियों के नाम बताए हैं. जिनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
रनीश्वर से रिजवान अंसारी उर्फ राजेश की भी हुई गिरफ्तारी: इधर दुमका की रानीश्वर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात अपराधी रिजवान अंसारी उर्फ राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. राजेश के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. पिछले वर्ष दिसंबर माह में रिजवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से नगद रुपए, एक लैपटॉप और मोबाइल की छिनतई की थी. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
रिजवान का रहा है आपराधिक इतिहासःरिजवान दुमका का एक कुख्यात अपराधी माना जाता है. कई अपराधिक मामले में उसकी संलिप्तता रही है. साथ ही रिजवान ने 24 जून 2021 को अपने ही गांव मुफस्सिल थाना के दोमुहानी गांव के चौकीदार शब्बीर अंसारी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में वह जेल की भी हवा काट चुका है. जेल से छूट जाने के बाद फिर से वह अपराधिक घटना को अंजाम देने लगा. लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में रानीश्वर अंचल के इंस्पेक्टर वकार हुसैन ने कहा कि रिजवान की गिरफ्तारी से अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगेगा.