झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, एक पहले से है हत्या का दोषी - दुमका एसपी वाई एस रमेश

दुमका के जरमुंडी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक व्यासायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अभी भी दो और अपराधी की खोज में लगी है. गिरफ्तार अपराधी पहले से ही हत्या के मामले में दोषी है और वो जेल से फरार चल रहा था.

रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2019, 8:11 PM IST

दुमका: जिले के जरमुंडी थाना पुलिस ने विकास कुमार नाम के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने और रुपए नहीं देने पर उसके घर के पास गोली चलाने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों का नाम रंजय राय और दिलीप पुजहर है.

देखें पूरी खबर

हत्या का दोषी है एक अपराधी
रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दिलीप पुजहर को गिरफ्तार किया वह पहले से ही हत्या के एक मामले में दोषी है. वह केंद्रीय कारा में सजा काट रहा था. जनवरी 2018 में वह जब जेल में बीमार पड़ा तो पुलिस उसे अस्पताल इलाज कराने लाई थी, उस वक्त वह अस्पताल से फरार हो गया था. इस मामले में नगर थाना में एक मामला भी दर्ज है.

ये भी देखें- रांची पहुंचे सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव, कहा- बीजेपी को हराना है मुख्य उद्देश्य

क्या कहा एसपी वाईएस रमेश ने
जिले के एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि रंगदारी मांगने में इन दोनों के अतिरिक्त दो और लोग गंगाधर और चुनचुन शामिल हैं. उन दोनों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details