झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः आम चुनने गए दो बच्चों की वज्रपात से मौत - वज्रपात से मौत

दुमका के पारसिमला गांव मे ठनका गिरा, जिसमें दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Two children died of lightning in Dumka
आम चुनने गए दो बच्चों की वज्रपात से मौत

By

Published : May 11, 2021, 3:35 PM IST

दुमकाः जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के पारसिमला गांव में ठनका गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है. गांव के रहने वाले मोहित रजक और दीपक रजक दोनों बच्चे आम चुनने बगीचे में गए थे. इसी दौरान गरज के साथ बारिश शुरू हुई. बारिश के बीच वज्रपात हुआ, जिसमें दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःकालाबाजारी को लेकर दुमका उपायुक्त के तेवर तल्ख, कहा- आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों बच्चे के परिजनों को शव सौंप दिया हैं. बता दें कि जिले में पिछले तीन-चार दिन से छिटपुट बारिश हो रही है और ओलावृष्टि के साथ ठनका भी गिर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details