दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के सिद्धपहाड़ी मोड़ के पास सोमवार देर रात एक ट्रक पलट गया. हादसा फतेहपुर-पलाजोरी मुख्य सड़क पर दुधीचुवा गांव के घुमावदार मोड़ के पास हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे चार पशु की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.
मसलिया थाने के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मृत पशुओं को दफन करा दिया गया. ट्रक का मालिक बिहार का रहने वाला गुड्डू खान बताया जा रहा है. हालांकि ट्रक हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.