झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सिद्ध पहाड़ी मोड़ के पास ट्रक पलटा, एक व्यक्ति की मौत, चार पशु भी मरे - दुमका में ट्रक पलटा

दुमका जिले के सिद्धपहाड़ी मोड़ के पास सोमवार देर रात एक ट्रक पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं ट्रक में लादे गए चार पशु भी मर गए. मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Truck overturns near Siddha hill
दुमका में सिद्ध पहाड़ी मोड़ के पास ट्रक पलटा

By

Published : Dec 1, 2020, 3:48 PM IST

दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के सिद्धपहाड़ी मोड़ के पास सोमवार देर रात एक ट्रक पलट गया. हादसा फतेहपुर-पलाजोरी मुख्य सड़क पर दुधीचुवा गांव के घुमावदार मोड़ के पास हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे चार पशु की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.

मसलिया थाने के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मृत पशुओं को दफन करा दिया गया. ट्रक का मालिक बिहार का रहने वाला गुड्डू खान बताया जा रहा है. हालांकि ट्रक हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 की मौत

एक ग्रामीण छोटू रजक ने बताया कि इस सड़क से कई सालों से गो तस्करी हो रही है. दिन में पैदल और रात में ट्रक से तस्कर पशु पश्चिम बंगाल ले जाते हैं. छोटू ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए भूसे से भरी कई बोरी, तिरपाल से ढंक कर ले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details