दुमकाःजिले के जामा थाना क्षेत्र के विजयबांध गांव के मोड़ पर बिजली तार की चपेट में आने से एक ट्रक में आग लग गई. इस दौरान ही करंट से ट्रक चालक की मौत हो गई. लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. चालक का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है, वह दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर इलाके का रहने वाला था.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रक में लगी आग, करंट में चालक की मौत - दुमका में बिजली तार से आग
दुमका जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक ट्रक में आग लग गई. वही करंट से ट्रक चालक की मौत हो गई.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ट्रक में लगी आग
ये भी पढ़ें-अपराधियों ने फिर दिया दुस्साहस का परिचय, दो ट्रकों में लगाई आग
इधर, घटना की जानकारी पर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. थाना प्रभारी ने बताया कि 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन तार के छू जाने से ट्रक में आग लग गई थी. इसके चलते ही हादसा हो गया. इस हादसे में चालक की भी मौत हो गई. चालक के परिजनों को खबर भेज दिया है.