झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 22, 2019, 9:29 AM IST

ETV Bharat / state

दुमका में दिखा फैशन का जलवा, आदिवासी बालाओं ने रैंप पर किया कैटवॉक

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन किया गया.जिसमें आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधानों में रैम्प पर कैटवाक किया. मौके पर र राज्य कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी मौजूद थी

दुमका में दिखा फैशन का जलवा

दुमकाः जिलें में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी युवतियों ने परंपरागत परिधानों में रैम्प पर कैटवाक किया. मौके पर र राज्य कल्याण मंत्री डॉ लुईस मराण्डी मौजूद थी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी संथाल समाज के थे जिन्हें आमतौर पर फैशन की दुनिया में पिछड़े माना जाता है.

दुमका में दिखा फैशन का जलवा

झारखंड कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने इस फैशन शो के आयोजन की काफी सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सभी समाज की बेटियां आगे बढ़ रही है और हमारी सरकार चाहे वह राज्य की हो या केन्द्र की देश की बेटियों को अग्रिम पंक्ति में देखना चाहती है.

ये भी पढ़ें-JMM के 'गढ़' से BJP को ललकार, कहा- रघुवर सरकार की गिरफ्त में विधानसभा

मयूराक्षी नदी के तट पर आयोजित फैशन शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जब आदिवासी युवकतियों ने रैम्प पर कैटवाक करते हुए अपना जलवा बिखेरा तो लोग ने खुब वाहवाही की साथ ही इस मौके पर आदिवासी गीतकारों ने भी महफिल में समां बांधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details