दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडॉउन की घोषणा के बाद पूरे देश में लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं, साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं. बहुत लोग ऐसे भी हैं जो लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं, लेकिन दुमका का आदिवासी संथाल समाज इस आपदा के प्रति काफी जागरूक हैं और सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रख रहे हैं.
झारखंड की उपराजधानी दुमका के सदर प्रखंड के कड़हलबिल गांव के लोग कोरोना के रोखथाम को लेकर काफी जागरुक हैं. ईटीवी भारत की टीम जब उस गांव का निरीक्षण करने पहुंची तो देखा कि ग्रामीनों ने गांव के मुहाने पर ही बांस का बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. गांव के लोग बस बहुत जरूरी कामों से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम जब कड़हलबिल गांव के अंदर पहुंची तो गांव की महिलाएं अपने घरों का साफ सफाई करते दिखी, जो इस वक्त जरूरी है. वहीं जो बच्चे नजर आ रहे थे वह भी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.
पानी भरते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
गांव के अंदर एक चापाकल है, जहां से ग्रामीण पानी भरते हैं. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी लोग पालन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने 3- 3 फीट की दूरी पर घेरा बना दिया है. सभी महिलाएं उस घेरे में खड़ी होकर पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती हैं, जबकि आमतौर पर पानी भरने के लिए गांव में आपाधापी देखने को मिलती है.