दुमका:नेशनल इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल 112 को लेकर सोमवार को संथाल परगना के पुलिस अधिकारियों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमंडल के सभी छह जिलों दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा के एसपी समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
क्या है डायल 112डायल 112 एक ऐसी व्यवस्था प्रणाली है, जिसमें नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर पर आपातकालीन सुविधा एकल विंडो में मिलेगी. डायल 112 में पुलिस सेवा, अग्निशमन सेवा, चिकित्सा सेवा सभी को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ा गया है. कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य या जिले से 112 नंबर डायल कर सभी एमरजेंसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय से ट्रेनर आए थे, इन्होंने विस्तार से इसके संचालन और खूबियों पर चर्चा की.
ये भी देखें- लातेहार में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, कर्जमाफी के लिए समाधि सत्याग्रह पर गए किसान
SP वाईएस रमेश ने दी जानकारी
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि डायल 112 एक कम्प्लीट इमरजेंसी सेवा के लिए डेवलप किया गया है. यह कुछ ही दिनों में काम करने लगेगा. इसी के मद्देनजर यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित की गई है.