दुमका: झारखंड सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय द्वारा दुमका में लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसे सीखने के लिए दुमका के साथ-साथ देवघर, गोड्डा जिले की महिलाएं भी पहुंच रही हैं. इसके लिए मधुबनी पेंटिंग के क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त करने वाली विमला दत्त को बुलाया गया है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम
झारखंड सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय द्वारा विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग सिखाने के लिए शहर के इंडोर स्टेडियम में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण देने के लिए मिथिलांचल से इस विधा की जानकार विमला दत्त को बुलाया गया है.