झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में किसानों के समर्थन में निकली ट्रैक्टर रैली, जमकर की नारेबाजी - Protests against agricultural law in Dumka

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में दुमका में कांग्रेस के नेतृत्व में किसान संगठन ने ट्रैक्टर रैली निकाली. कांग्रेस ने कृषि कानूनों को तुरंत वापस करने की मांग की.

ट्रैक्टर रैली
ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jan 26, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 6:47 PM IST

दुमकाः केंद्र सरकार के जन विरोधी, किसान विरोधी कानून लागू किए जाने से आम जनता पुरजोर विरोध कर रही है. साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से इस कानून का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इस बाबत जरमुंडी प्रखंड में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के समर्थन से किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली, किसान विरोधी कानून का जमकर विरोध किया.

देखें पूरी खबर

जरमुंडी प्रखंड के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर मोदी ने कहा कि इस काले कानून को जब तक केंद्र सरकार वापस नहीं ले लेता है, तब तक विरोध जारी रहेगा. हम लोग इस किसान विरोधी तीन कानून का विरोध करते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःयुवक बाइक से गांवों-कस्बों तक पहुंचा रहा देश प्रेम का संदेश, अब तक तय की 50 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी

केंद्र सरकार को हर हाल में इस बिल को वापस लेना होगा नहीं तो हम लोग आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे, जब तक किसान विरोधी कानून वापस नहीं लिया जाता. जरमुंडी प्रखंड के किसानों ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में निकाला ट्रैक्टर रैली.

Last Updated : Jan 26, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details