दुमका: माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि बसंत पंचमी के मौके पर मंगलवार के दिन देर शाम बाबा बासुकीनाथ का भव्य तिलकोत्सव होगा. प्रशासन की तरफ से भोलेनाथ के तिलक उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. बासुकीनाथ मंदिर में भोलेनाथ के तिलकोत्सव को लेकर मंदिर प्रबंधक की तरफ से व्यापक तैयारी की गई है. बाबा बासुकीनाथ का धूमधाम और परंपरा के अनुसार तिलकोत्सव होगा. इसके लिए बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन की तरफ से सभी तैयारियाों को समय पर पूरा कर लिया गया है.
तिलकोत्सव की तैयारी
बासुकिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सदाशिव पंडा ने कहा कि तिलकोत्सव की तैयारी कर ली गई है. बाबा का परंपरागत रीति रिवाज से तिलक किया जाता है, जिस तरह लोग घर में अपने बेटी-बेटा की शादी में तिलक का आयोजन करते हैं, उसी तरह मंदिर में भी बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती का तिलक उत्सव किया जाएगा. मिथिलांचल से आए तिलकहरू भी बाबा के तिलक उत्सव में शामिल होने के लिए काफी संख्या में कल से ही पहुंच गए हैं.