दुमकाः जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के दो युवक समेत तीन युवकों की मौत हो गई है. एक हादसा रानीश्वर तो दूसरा गोपीकांदर थाना क्षेत्र में हुआ. घटना के बाद संबंधित थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आए दंपती, अब तक दो जवानों समेत 5 की मौत
पश्चिम बंगाल के दो युवकों की मौतःझारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित रानीश्वर थाना क्षेत्र के झुमरीकांदर गांव के तीखे मोड़ के पास एक ट्रक की चपेट में एक ही बाईक पर सवार तीन युवक आ गए, जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी है. घटना की जानकारी मिलने पर रानीश्वर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उठाकर नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
रानीश्वर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो की मौतःदरअसल सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के जयपुर गांव के तीन युवक बाइक से रानीश्वर प्रखंड के महेशबथान साप्ताहिक हाट आए थे. तीनों युवक एक ही बाइक में सवार थे. साप्ताहिक हाट से वापस लौटने के दौरान वे झुमरीकांदर गांव के तीखे मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गये.
हादसे में तीनों खून से लथपथ हालत में कुछ देर तक रोड में पड़े रहे. इस बीच किसी ने उसकी सुधि नहीं ली. थोड़ी ही देर में दो युवकों ने दर्द से तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया. इधर पुलिस को जब जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंची और एक जो घायल था उसे पहले अस्पताल पहुंचाया. बाद में दोनों युवकों के शव को कब्जे में कर दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तीनों की पहचान हो गई है. इसमें हंदू कुमार और लालटू कुमार नाम के युवक की मौत हो गई. जबकि बप्पा मेहरा गंभीर रुप से जख्मी है. इधर घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया.
गोपीकांदर थाना क्षेत्र में एक युवक की मौतःदुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क पर गोपीकांदर के छतरचुआं गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना बुधवार के शाम में हुई. युवक के शव की पहचान गोपीकांदर के छतरचुआं गांव निवासी निरोज हांसदा के रुप में हुई है. घटना उस समय घटी जब निरोज हांसदा बाइक से गोपीकांदर प्रखंड मुख्यालय से अपना घर छतरचुआ गांव जा रहा था. उसी दौरान दुर्गापुर से दुमका की ओर जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया.
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रक के चक्के के नीचे निरोज का सिर आ गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद ट्रक दुमका की ओर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पीछा करते हुए गोपीकांदर के पास पकड़ लिया. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. साथ ही वाहन को भी जब्त कर गोपीकांदर थाना में रखा गया है. घटना के तुरंत ही बाद गोपीकांदर की थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर दुमका भेज दिया. इस घटना से गांव में मातम छा गया है.