दुमका:रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि आसनसोल रेल मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इसमें तीन स्टेशन दुमका लोकसभा क्षेत्र के हैं. ये स्टेशन हैं जामताड़ा, विद्यासागर और दुमका. यह जानकारी दुमका सांसद सुनील सोरेन ने दी है. सरकार के इस फैसले पर सांसद सुनील सोरेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगातार मेरे द्वारा इन स्टेशनों को विकसित करने की मांग की जा रही थी. यहां की जनता के लिए यह काफी सार्थक पहल है.
Amrit Bharat Station Yojana: दुमका लोकसभा क्षेत्र के तीन स्टेशन अमृत भारत योजना से होंगे लाभान्वित, सांसद सुनील सोरेन ने दी जानकारी - Jharkhand news
दुमका लोकसभा क्षेत्र के स्टेशनों का अब समुचित विकास होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने यहां 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित करने का फैसला किया है.
इन तीनों स्टेशनों का होगा समुचित विकास:सांसद ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को पुनर्विकसित करते हुए इसका आधुनिकीकरण किया जाएगा. परियोजना का उद्देश्य मल्टी मॉडल स्टेशन की परिकल्पना के अनुसार एक विकसित स्टेशन की सभी सुविधाओं को एक छत के नीचे यात्रियों को उपलब्ध कराना है. इसकी जानकारी देते हुए सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि इसके तहत इन तीनों स्टेशनों तक पहुंचने की सड़क व्यवस्था में सुधार, स्टेशन में सुसज्जित प्रतिक्षालय, लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही स्टेशन को पूरी तरह से स्वच्छ रखा जाएगा. स्टेशन परिसर में वाईफाई की व्यवस्था होगी, सुसज्जित दुकानें लगेंगी. यात्रियों को रेल के संबंध में आवश्यक जानकारी मिले इसके लिए यात्री सूचना प्रणाली को ज्यादा सुदृढ किया जाएगा. स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज, बैंक्विट हॉल की भी व्यवस्था होगी.
सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि स्टेशनों के भवन को भी दुरुस्त किया जाएगा. दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था होगी. पर्यावरण के अनुरूप स्टेशन परिसर को डेवेलप किया जाएगा. जहां रूफ की आवश्यकता होगी उसे जल्द से जल्द लगाया जाएगा. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि कुल मिलाकर मेरे लोकसभा क्षेत्र के इन तीनों स्टेशनों में तमाम यात्री सुविधा उपलब्ध होगी.
अब तक नहीं हो पाया था दुमका स्टेशन का अपेक्षित विकास: दुमका में रेल सुविधा 2011 में बहाल हुई थी. 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी दुमका स्टेशन का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया था. कई आधारभूत संरचना की आज भी काफी कमी है. इसमें पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा भी शामिल है.