दुमकाः जिला में आकाशीय बिजली की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन लोग झुलस गए. 31 मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना की ट्रेनिंग कर लौट रहे शिक्षक समेत तीन पर आकाशीय बिजली (Three scorched from thunderclap) गिरी. उन तीनों को घायल अवस्था में FJMCH में इलाज के लिए लाया गया.
इसे भी पढ़ें- Video: दुमका में वज्रपात से जेसीबी और लोडर जलकर खाक
शनिवार को दुमका में वज्रपात से तीन लोग झुलसे हैं. अपने आवास लौट रहे सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक सहित तीन लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से वो घायल हो गए. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सरैयाहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतिहारा के शिक्षक राम किशोर प्रसाद वर्मा अपने एक सहयोगी शिक्षक के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दुमका आए थे. ट्रेनिंग लेकर शाम में अपने घर सरैयाहाट लौट रहे थे. जब वो रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर गांव के पास पहुंचे, उस वक्त तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए वो सड़क के किनारे छप्पर की बनी एक दुकान में जाकर बचने का प्रयास किया. उस दुकान में वहां कई और लोग भी मौजूद थे, इसी दौरान तेज गर्जन के साथ अचानक वज्रपात हुई. जिसमें राम किशोर प्रसाद वर्मा समेत तीन और लोग घायल हो गए.
इसके बाद मौके पर दूसरे लोगों ने घटनास्थल से एंबुलेंस को खबर किया गया. जिसके बाद उन तीनों को फौरन फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. यहां बता दें कि 31 मई को पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती होनी है. इसके लिए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनिंग लेकर ये शिक्षक अपने साथियों के साथ वापस घर लौट रहे थे तभी वो सभी वज्रपात की चपेट में आ गए.
वज्रपात में झुलसा व्यक्ति