दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्ति की मौत हो गई है. पहला मामला हत्या का है, तो दूसरा आत्महत्या का. तीसरी घटना में ट्रैक्टर के चपेट में आकर बाइक सवार की मौत की है.
ये भी पढ़ें:Gumla Road Accident: ट्रक-बाइक की सीधी टक्कर में दो मरे, एक गंभीर रूप से घायल
केंदपहाड़ी गांव में झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव बरामद: पहला मामला केंदपहाड़ी गांव का है. यहां गांव के बाहर झाड़ियों से लगभग 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य यहां लाकर फेंक दिया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है.
एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, शव बरामद:शव मिलने का दूसरा मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हासापाथर गांव का है. जहां मोनसा मिर्धा का शव बरामद किया गया है. मृतक के परिजन इसे आत्महत्या की घटना मान रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मोनसा शराब के नशे में धुत्त रहता था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या क्यों की. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.
ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक की मौत:मौत की तीसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंधरकपुर गांव की है. जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मसानजोर थाना क्षेत्र निवासी पारसनाथ राय युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य दो युवक घायल हैं. उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.