दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में बनियारा गांव के पास हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी. सभी बासुकिनाथ से पूजा कर पूर्णिया लौट रहे थे. तभी उन्हें एक हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक शख्स की मौत अस्पताल में हुई.
बासुकिनाथ से लौटने के क्रम में हुआ हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत - ईटीवी भारत
दुमका-भागलपुर मार्ग पर ऑटो और हाईवा की सीधी टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो कांवरिया शामिल हैं, जो पूजा करके लौट रहे थे.
हाईवा - ऑटो की टक्कर
जानकारी के अनुसार एक ऑटो से 9 श्रद्धालु बासुकिनाथ से पूजा कर अपने घर पूर्णिया लौट रहे थे. वहीं रास्ते मे एक दुमका-भागलपुर मार्ग पर हाइवा से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस सभी घायलों को सरैयाहाट सीएचसी ले गई. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी पूर्णिया के रहने वाले