ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: दुमका में 11 से आयोजित होगी राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगी नेशनल टूर्नामेंट में एंट्री - सिदो कान्हू मुर्मू इनडोर स्टेडियम

दुमका में 11 मार्च से 13 मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. दो कैटेगरी में इसका आयोजन किया जाएगा. पहली कैटिगरी में अंडर-14 के बालक-बालिकायें भाग लेंगे. जबकी दूसरी में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

Dumka Sido Kanhu Murmu
झारखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 8:59 PM IST

जानकारी देते कैरम संघ के सचिव

दुमका:झारखंड राज्य कैरम संघ झारखंड द्वारा उपराजधानी दुमका के सिदो कान्हू इनडोर स्टेडियम में 11-13 मार्च तक तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कैरम चैम्पियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैम्पियपशिप के बावत राज्य के विभिन्न जिले के 120 से अधिक प्रतिभागी और दर्जन भर के करीब तकनीकी अधिकारी और रेफरी दुमका आयेंगे. शहर के सिदो कान्हू मुर्मू इनडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें:बदहाल स्थिति में है दुमका में खेल मैदान, प्रैक्टिस के लिए तरस रहे हैं खिलाड़ी

राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का होगा आयोजन:झारखंड की उप राजधानी दुमका में 11 मार्च से 13 मार्च तक तीन दिवसीय है राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी झारखंड कैरम संघ के महासचिव मुकुल झा ने दी. इस टूर्नामेंट में राज्य भर से 120 खिलाड़ी शिरकत करेंगे. जिनके आवास-भोजन की व्यवस्था दुमका जिला कैरम संघ के द्वारा की जाएगी. मुकुल कुमार झा ने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दुमका में लंबे अंतराल के बाद हो रहा है. प्रतियोगिता दो कैटेगरी में आयोजित होगी. पहली सब जूनियर, जिसमें अंडर-14 के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे. वहीं दूसरे में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. यह भी महिला-पुरूष दोनों वर्गों के लिए आयोजित होगी. मैच के दौरान सुरजीत झा जो राष्ट्रीय स्तर के अंपायर हैं वह निर्णायक की भूमिका में होंगे. इसके साथ ही सूरज पासवान और मनीष सिंह मैचों में अंपायरिंग करेंगे.

वाराणसी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग :मुकुल झा ने बताया कि ओपेन ग्रुप के चयनित प्रतिभागियों को वाराणसी में आयोजित फेडरेशन कप नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से भाग लेने का अवसर मिलेगा. यह प्रतियोगिता इसी माह के 26 से 29 मार्च को आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष वर्ग से चार-चार प्रतिभागी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य के अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी खिलाड़ियों का आगमन 10 मार्च से ही होने लगेगा. इसके साथ ही 11 मार्च को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद‍्घाटन जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला करेंगे.

Last Updated : Mar 9, 2023, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details