दुमका: अपराध के मामले में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम मोड़ के पास अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और कुछ गोलियां भी बरामद की गई है. गिरफ्तार युवकों के नाम चतुर टुडू, डेविड सोरेन और छोटू सोरेन हैं.
दुमका: अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
दुमका पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम मोड़ के पास से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है और कई सामान बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि कई अपराधी, किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
ये भी पढ़े-विधायक समरी लाल की ETV BHARAT से खास बातचीत, हेमंत सरकार के कार्यकाल का अनुभव किया साझा
एसडीपीओ ने दी जानकारी
जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली कि तीन अपराधी कोआम मोड़ के पास बैठकर नशे का सेवन कर रहे हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो तीनों अपराधी भागने लगे भागते हुए अपराधकर्मियों को पुलिस ने दबोचा लिया. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ रामगढ़ थाना में संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.