झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में ट्यूशन पढ़कर आ रही दो नाबालिग के साथ मनचलों ने की छेड़खानी, शिकायत मिलने के बाद आरोपी गिरफ्तार

दुमका में छेड़खानी (Molestation in Dumka) के आरोप में तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दो नाबालिग ट्यूशन से पढ़कर घर लौट रही थी. इसी दौरान मनचलों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने तीनों मनचलों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया.

molestation in Dumka
दुमका में ट्यूशन पढ़कर आ रही दो नाबालिग के साथ मनचलों ने की छेड़खानी

By

Published : Nov 23, 2022, 11:03 PM IST

दुमकाःअक्सर यह देखा जाता है कि किसी लड़की को मनचले छेड़ता है या फिर फब्तियां कसता है तो लड़कियां चुपचाप निकल जाती है. इससे मनचलों का मनोबल बढ़ता है. लेकिन बुधवार को दुमका में दो नाबालिग छात्रा ने तीन मनचलों को सबक सिखाया है. नाबालिग छात्रा ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी. इसी दौरान तीन युवकों ने छेड़छाड़ (Molestation in Dumka) की घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंःछेड़खानी का विरोध करने पर हत्या मामले का खुलासा, नाबालिग सहित छह गिरफ्तार, दूसरे मामलों में भी हुई गिरफ्तारी

पीड़ित छात्राओं ने मनचलों का विरोध किया. इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें दुधानी सरूवा का सागर झा, दीपक कुमार और महुआडंगाल के रहने वाला अमित कुमार शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग के बयान पर तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. विजयपुर के पास बाइक सवार तीनों युवक अचानक सामने बाइक रोक दी. सागर ने अचानक गलत नियत से छात्रा की हाथ पकड़ लिया. इसका छात्रा विरोध की तो दुपट्टा खींच लिया. उस वक्त दोनों युवक खड़ा होकर हंस रहा था और उसका सहयोग कर रहा था. इस दौरान दोनों पीड़ित नाबालिग ने चिल्लाना शुरू की तो आसपास के लोग जुट गए और तीनों युवकों को पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details