दुमका: जिले में 34 मरीज थैलीसीमिया से ग्रसित हैं. जिन्हें हर महीने ब्लड की जरूरत होती है. इसके साथ ही बहुत सारे मरीज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अचानक खून की जरूरत पड़ जाती है. अक्सर यह देखा जाता है कि रक्त अधिकोष में खून की मात्रा अपर्याप्त होती है. इसे देखते हुए शहर के 30 उत्साहित युवक-युवतियों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया.
दुमका में 30 युवक युवतियों ने किया रक्तदान, DC ने की सराहना - दुमका ब्लड बैंक में रक्तदान
दुमका में ब्लड की कमी को देखते हुए 30 युवाओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. युवाओं के इस कार्य के लिए जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी मौके पर पहुंचकर सराहना की.
युवाओं ने किया रक्तदान
इसे भी पढ़ें:- दुमका जिला कोरोना संक्रमण मुक्त, दोनों कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट नेगेटिव
दुमका ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए युवाओं ने एक बेहतर पहल की है. ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए शहर के कुछ उत्साहित युवक-युवतियों ने ब्लड बैंक पहुंचकर अपना रक्तदान किया.