दुमका: जिले के हंसडीहा थाना पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नौनीहाट गांव में छापेमारी कर चोरी की पांच बाइक के साथ बलराम भंडारी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. सभी बाइक बलराम के घर से बरामद की गई.
एसडीपीओ ने दी पूरी जानकारी
दुमका एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बलराम भंडारी हंसडीहा थाना के नौनीहाट गांव का रहने वाला है. इसके घर से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि बलराम बाइक चोर गिरोह का सरगना मो. मोज्जिम के लिए काम करता है.