झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में निर्माणाधीन तारामंडल में चोरी का प्रयास विफल, लोगों ने खदेड़ कर दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा, एक मौके से फरार - झारखंड न्यूज

दुमका के निर्माणाधीन तारामंडल परिसर में चोरी कर रहे दो युवकों को आसपास के लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया (Theft Attempt Failed In Dumka) है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft Attempt Failed In Dumka
Youths Caught In Theft Case

By

Published : Dec 19, 2022, 8:26 PM IST

दुमकाः दुमका में नगर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक परिसर में तारामंडल का निर्माण हो रहा है. इस कारण परिसर में सामान रखे हुए हैं. सोमवार को इन सामानों की चोरी कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ (Theft Attempt Failed In Dumka) लिया. इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढे़ं-मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, कड़कड़ाती ठंड में उतरवाए कपड़े

लोगों की सतर्कता से चोरी का प्रयास विफलः जिले में हाल के दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. इससे आम जनता के साथ पुलिस भी परेशान है. सोमवार को भी उपराजधानी दुमका में दिनदहाड़े चोरी की जा रही थी, लेकिन आसपास के लोगों की सतर्कता की वजह से चोरी का प्रयास विफल हो गया.

तीन युवक घुसे थे चोरी की नीयत सेः दरअसल नगर थाना के पॉलिटेक्निक परिसर में स्थित निर्माणाधीन तारामंडल (Under Construction Planetarium) में तीन युवक चोरी करने की नीयत से घुसे थे. उन्होंने अपनी स्कूटी बाहर ही रखी थी. इसी दौरान तारामंडल के पीछे बसे मुहल्ले के लोगों ने इन तीनों संदिग्ध युवक को निर्माणाधीन तारामंडल परिसर में प्रवेश करते देख लिया.

दो युवकों को लोगों ने दबोचा, एक फरारः युवकों को पॉलिटेक्निक परिसर में प्रवेश करता देख कर लोगों को शक हुआ. इसके बाद लोग एकजुट होकर जब तारामंडल में प्रवेश किए तो देखा कि तीनों युवक कुछ सामान को खोलने की कोशिश कर रहे थे. लोगों का अपनी ओर आता देख तीनों युवकों ने भागने का प्रयास किया. जिसमें से दो युवक पकड़ में आ गए (Two Youths Caught In Theft) और एक फरार हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिसः दोनों युवकों को पकड़ने के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के पकड़ कर थाने ले गई. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरोह में और कितने लोग हैं.

बंद घरों को भी निशाना बनाते थे पकड़े गए युवकः इस संबंध में नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि पकड़े गए युवक बंद घरों को भी टारगेट करते थे. फिलहास पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है. साथ ही स्कूटी भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details