झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के जरमुंडी में लॉकडाउन का व्यापक असर, जिला के सीमा को किया सील - दुमका के जरमुंडी में लॉकडाउन का असर

दुमका में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन काफी सख्ती बरत रही है. दुमका-देवघर बॉर्डर के पास गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं, इस दौरान पुलिस वालों ने कैंप लगाकर रास्ते में चल रहे भूखे प्यासे लोगों को खाना भी खिलाया.

The widespread impact of the lockdown in Dumka's Jarmundi
लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने बरती सख्ती

By

Published : Apr 2, 2020, 7:44 PM IST

दुमकाः कोरोना से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन का जरमुंडी में व्यापक असर देखा जा रहा है. इस दौरान पुलिस प्रशासन आने-जाने वालों पर नजर रख रही है. दुमका-देवघर बॉर्डर तालझरी थाना के पास मेन रोड से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही लोगों को घर में बने रहने की अपील की जा रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मनोकामना हनुमान मंदिर में होती है हर मुराद पूरी, कोरोना को लेकर इस बार पूजा हुई फीकी

वहीं, लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन का अलग ही चेहरा देखने को मिला. कहीं, पुलिस वालों ने कैंप लगाकर रास्ते में चल रहे भूखे प्यासे लोगों को खाना खिलाया, तो कहीं सख्ती से लोगों को घर में रहने की हिदायत भी दी. दुमका-देवघर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिखी. मालवाहक गाड़ी को जांच कर ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. इस दौरान तालझरी थाना प्रभारी नवल किशोर पासवान ने बताया कि वो बंदी का बहुत ही सख्ती से पालन कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details