झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिकारीपाड़ा प्रखंड के देवदाहा गांव की घटना, अगलगी में फूस का घर जलकर राख, हजारों का नुकसान - शिकारीपाड़ा थाना

दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के देवदाहा गांव में अगलगी की घटना में फूस का घर जल कर राख हो (Thatched House Burnt To Ashes In Fire) गया. जिसमें हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Thatched House Burnt To Ashes In Fire
Thatched House Burnt To Ashes In Fire

By

Published : Dec 7, 2022, 9:01 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के देवदाहा गांव में बुधवार को एक घर में आग लग गई. जिसमें नगदी के साथ हजारों रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गई. बताया जाता है कि चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे घर को जला कर खाक कर (Thatched House Burnt To Ashes In Fire) दिया.

ये भी पढे़ं-दुमका में रुई से भरे ट्रक में लगी आग, देखें वीडियो

घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं थाः जानकारी के अनुसार गांव के उमर फारुख के फूस के घर में आग लगी (Fire In Thatched House) थी. घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. अगलगी में घर में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. इनमें घर में रखे 30 हजार रुपए भी थे. जिसे कमाने के लिए फारुख ने चार माह तक कश्मीर में मजदूरी की थी. 15 दिन पूर्व ही वह घर लौटा था. इस अगलगी में उसका एक स्मार्ट फोन भी आग के भेंट चढ़ गया.

चूल्हे से उठी चिंगारी से मची तबाहीः बताया जाता है कि फारूक के घर में मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनता है. खाना बनने के बाद घर का ताला बंद कर फारुख पड़ोस के गांव चला गया था. जबकि पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर तालाब गई थी. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे आशियाने को जला कर राख कर (The Spark From Stove Burnt Whole House) दिया. अगलगी में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

पलक झपकते ही पूरा घर राख के ढेर में तब्दीलः ग्रामीणों ने घर ले धुआं उठता देख कर उमर की पत्नी को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पत्नी भागते हुए घर पहुंची. जहां उसने देखा कि उसका घर धू-धूकर जल रहा है और ग्रामीण बाल्टी से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग की लपटें तब तक विकराल रूप ले चुकी थीं. पलक झपकते ही पूरा घर जल कर राख हो (Thatched House Burnt To Ashes In Fire) गया. अब उमर के परिवार के समक्ष न सिर छुपाने की जगह है और न ही घर में खाने के लिए अन्न का एक दाना बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details