झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में दस दिवसीय सरस मेले का आयोजन, महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल - दुमका न्यूज

दुमका में दस दिवसीय सरस मेले का आयोजन किया गया (Ten day Saras fair organized in Dumka)है. दस दिनों तक चलने वाले इस मेले का उद्देश्य महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद को बाजार मुहैया कराना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 10:28 AM IST

दुमकाः जिले के गांधी मैदान में दस दिवसीय पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला की शुरुआत (Ten day Saras fair organized in Dumka)हुई. जेएसएलपीएस के द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री और विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहे.


18 राज्यों से आये हस्तशिल्पी ले रहे हैं भागःइस सरस मेला में 18 राज्य के हस्तशिल्प और अन्य विधाओं से जुड़े प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं. ये सभी अपने-अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं. कुल 150 स्टॉल लगाया गया है. इस मेले के माध्यम से झारखंड की महिलाओं को व्यवसाय मॉडल के संबंध में जानकारी दी जाएगी. साथ ही मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिला द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट जो महिलाओं द्वारा खुद से बनाया गया है उन्हें बिक्री के लिए रखा जाएगा. मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, विधायक बसंत सोरेन और अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मेला का निरीक्षण भी किया.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं मंत्री आलमगीर आलमः ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मेला के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं द्वारा निर्मित सामानों को बाजार उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर कृतसंकल्पित है. वैसी महिलाएं जो अपने घर से बाहर नहीं निकलती थी आज वही महिला अपने को निखारकर सरकार की मदद से आजीविका प्राप्त कर रही है. आज तरह - तरह का सामान बनाकर इनका प्रोडक्ट दूसरे देशों में भी जा रहा है. सरकार इनको आगे बढ़ाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. उन्होंने उम्मीद जताया कि आने वाले समय अधिक से अधिक महिला ऐसे कार्यों में बढ़- चढ़कर आगे आएगी. सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाई हैं.

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजनः हम आपको बता दें कि इस सरस मेला को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए इस 10 दिनों के दौरान झारखंड और अन्य राज्यों के लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों के लिए खेलकूद और क्विज कंपटीशन में आयोजित होंगे. लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मेला में अपनी सहभागिता निभाएं

Last Updated : Dec 12, 2022, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details