दुमका:संथाल परगना के सभी 6 जिले के सरकारी कार्यालयों में अस्थाई तौर पर काम कर रहे कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. वैसे कर्मी जो सरकारी कार्यालयों में दैनिक वेतनभोगी के रूप में पिछले 10 सालों से काम कर रहे हैं, उनकी सेवा स्थाई करने की दिशा में पहल शुरू की गई है.
संथाल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त अरविंद कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार का निर्देश आया है कि अस्थाई तौर पर पिछले 10 सालों से काम कर रहे कर्मियों की सूची उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि इन कर्मियों की सेवा स्थाई करने की दिशा में पहल की जा रही है.
10 फरवरी को डीसी करेंगे बैठक
संथाल परगना आयुक्त ने बताया कि सेवा स्थाई करने के संबंध में प्रमंडल के सभी 6 जिले दुमका, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा के उपायुक्त को आगामी 10 फरवरी को दुमका बुलाया गया है. आयोजित होने वाली प्रमंडलीय बैठक में अस्थायी कर्मियों की सेवा स्थाई करने को लेकर एक विस्तृत चर्चा की जाएगी. साथ ही साथ उन्हें ऐसे कर्मियों की सूची सौंपने का निर्देश दिया गया है, ताकि उस सूची को सरकार तक भेजा जा सके.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस के डर से चीन छोड़ गढ़वा लौटे छात्र, यूनिवर्सिटी के बुलावे का कर रहे इंतजार
चतुर्थ वर्ग के साथ तृतीय वर्ग में भी होगी स्थाई बहाली
आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि वैसे तो फिलहाल चतुर्थवर्गीय पदों पर भर्ती होगी, लेकिन ऐसे पद जो झारखंड लोक सेवा आयोग का अनुशंसित पद नहीं है, उसमें तृतीय पदों पर भी बहाली की जाएगी.