झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने जरमुंडी में की चुनावी सभा, कहा- 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ'

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को दुमका के जरमुंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. तेजस्वी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है.

तेजस्वी यादव ने जरमुंडी में की चुनावी सभा, कहा- 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ'
तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 19, 2019, 8:01 AM IST

दुमकाः जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को झारखंड से भगाना है और झारखंड के लोगों को मुख्यमंत्री बनाना है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- देवघर प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा जेवीएम

भाजपा ने देश को लूटा

तेजस्वी यादव ने सभा में कहा कि भाजपा लोगों को पकिस्तान भगाना चाहती है, लेकिन हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे. भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुकी है. इसलिए भय और भ्रष्टाचार से आजादी चाहते हैं तो महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना वोट देकर जीताना है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा सरकार की उपलब्धि है भय, भुखमरी और भ्रष्टाचार. उन्होंने देश की जनता के साथ धोखा किया है और झूठ की राजनीति की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य से भूख, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समाप्त करना है तो महागठबंधन को लाना होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बेरोजगारी दूर होगी और बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details