दुमकाः जिले के भुरभुरी नदी के किनारे मकर संक्रांति के अवसर पर गर्म कुंड में स्नान के लिए काफी संख्या में लोग जुड़ते हैं. इस अवसर पर यहां दो दिनों का मेला भी लगता है. लोगों को कुंड में स्नान कर काफी आनंद आता है लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से इसका अब तक विकास नहीं हो पाया है.
गर्म पानी के यहां पांच कुंड हैं, जिसका पानी काफी गंदा नजर आता है. कुंड की सफाई नहीं होने से पानी के नीचे कीचड़ की मोटी परत जम गई है. सबसे बड़ी बात है कि इस पूरे इलाके में सैलानियों के ठहरने के लिए एक धर्मशाला है. यहां एक भी सामुदायिक भवन तक नहीं है. ऐसे में यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
और पढ़ें- लालू प्रसाद यादव 16 जनवरी को कोर्ट के दहलीज पर लगाएंगे हाजिरी, जेल प्रशासन को भेजा गया आदेश