दुमका:जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में रविवार की शाम ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने पाकुड़-दुमका सड़क जाम कर दिया. इस भीड़ को एक अनियंत्रित टैंकर ने रौंद दिया (Road accident in Dumka). टैंकर की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि ड्राइवर गैस टैंकर के साथ अफरा तफरी का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ. इधर दोनों घायलों को स्थानीय के सहयोग से गोपीकांदर प्रखंड के सीएचसी में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में दो की मौत, एक युवती सहित तीन घायल
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रही भीड़ को टैंकर ने रौंदा, लोगों ने हाइवा में लगाई आग - Dumka News
दुमका में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई (Road accident in Dumka). जिसके बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस बीच एक गैस टैंकर ने भीड़ को रौंद दिया, जिसमें दो घायल हो गए. जिससे लोग काफी ज्यादा आक्रोशित हो गए और एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया.
आक्रशित भीड़ ने एक कोयला लदे हाइवा को कर दिया आग के हवाले: इस दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दुर्गापुर गांव में जाम में फंसे वाहनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें कुछ को चोटें भी आईं. इधर आक्रशित लोगों ने एक कोयला लदे हाइवा में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि हाइवा कोयला सप्लाय करने वाली बीजीआर कंपनी की है. समाचार लिखे जाने तक लोगों ने पाकुड़-दुमका सड़क को जाम कर रखा था.
हाइवा की चपेट में आकर विनोद मजड़िहा नाम के शख्स की हुई थी मौत: दरअसल, नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में एक सड़क दुर्घटना हो गई. घटना शाम के समय की है, जिसमें एक बाइक सवार युवक विनोद मजड़िहा की कोयला लदे हाइवा की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मार्ग को जाम कर दिया था. इसी जाम स्थल पर एक गैस टैंकर घुस गया और फिर एक और हादसा हो गया. इससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया.