दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव के पास अवैध रूप से टैंकर से डीजल निकालने के दौरान टैंकर में आग लग गई. बताते चलें कि इस घटना से कुल दो गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. अवैध तरीके से ईंधन बेचने का कारोबार चल रहा था. आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली गिरफ्तार