झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, नगर अध्यक्ष ने किया उद्घाटन - Dumka news

दुमका नगर पंचायत क्षेत्र बासुकीनाथ में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है. विजेता और उपविजेता को आकर्षक ट्रॉफी और नगद इनाम दिया जाएगा.

T20 cricket tournament held in Basukinath of dumka
बासुकीनाथ में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Feb 5, 2021, 8:26 AM IST

दुमका:जिले केबासुकीनाथ धाम में आठ दिवसीय बीएमसीसी इकाई कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर नगर पंचायत बासुकीनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, जरमुंडी थाना प्रभारी यतीम कुमार पंडा, धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति के सदस्य मनोज पंडा ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. साथ ही बाबा बासुकीनाथ से कामना की है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तर पर और देश स्तर पर पहुंचे. उन्होंने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में एक खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग सरकार से की है.

ये भी पढ़ें-रांची से गायब नाबालिग बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद, अपहरणकर्ता हुआ फरार

उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, जरमुंडी थाना प्रभारी और काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक रहे मौजूद रहे. कुल 8 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया है. विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी और नगद इनाम दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details