झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस स्विमिंग पूल का किया था उद्घाटन, दो वर्ष बाद भी नहीं शुरू हो सका संचालन - dumka news

दो साल पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया था. इसके बावजूद इसका संचालन नहीं किया जा रहा है. इससे लोग मायूस हैं.

swimming pool in dumka inaugurated by CM Hemant Soren could not start operation even after two years
दुमका स्विमिंग पूल

By

Published : Apr 15, 2022, 10:15 PM IST

दुमकाः संथाल परगना से अच्छे तैराक निकल कर सामने आएं और राज्य के साथ देश का नाम रोशन करें, इसके लिए झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक करोड़ की लागत से 2 वर्ष पूर्व एक राज्य स्तरीय स्विमिंग पूल का निर्माण कराया गया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनवरी 2020 में इसका उद्घाटन भी कर दिया था, लेकिन आज तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- Sohrai Art Gallery: हजारीबाग का स्विमिंग पूल बना सोहराय आर्ट गैलरी

वर्ष 2020 में सीएम ने किया था स्विमिंग पूल का उद्घाटनःमार्च 2019 में झारखंड सरकार के तत्कालीन कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने उपराजधानी दुमका में एक करोड़ की लागत से स्विमिंग पूल की आधारशिला रखी थी. एक वर्ष के अंदर इस स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य पूरा भी हो गया. इसका उद्घाटन जनवरी 2020 में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. लेकिन इसके बाद भी स्विमिंग पूल का संचालन ठप है.

दुमका स्विमिंग पूल
देखें पूरी खभर
लोग मायूसः 2 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी स्विमिंग पूल चालू नहीं होने से लोगों में मायूसी है. उनका कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे. लोगों की मांग है कि स्विमिंग पूल तैयार है तो इसका संचालन कराया जाय. इस संबंध में दुमका उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला का कहना है कि पहले हम इसका स्टेटस जान लेते हैं उसके बाद ही इस पर विस्तृत जानकारी दे पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details