झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती, गरीबों में बांटा गया कंबल - Dr. Rajendra Prasad ITI College Dumka

दुमका के डॉ. राजेंद्र प्रसाद आईटीआई कॉलेज में स्वमी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम के बाद कॉलेज प्रबंधन ने ग्राम प्रधान हीरालाल मंडल के नेतृत्व में गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया.

Swami Vivekananda birth anniversary celebrated in Dumka
स्वामी विवेकानंद की जयंती

By

Published : Jan 12, 2020, 7:25 PM IST

दुमका:जिला के जामा प्रखंड अंतर्गत डॉ राजेंद्र प्रसाद आईटीआई महारो में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन ने सबसे पहले विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जिसके बाद उनके जीवनी पर प्रकाश डाला.

देखें पूरी खबर

कॉलेज प्रबंधक नकुल प्रसाद पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा कहते थे कि यह मत कहो कि यह काम मैं नहीं कर सकता, क्योंकि आप अनंत हैं, आप कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने स्वामी विवेकानंद को राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक बताया.

इसे भी पढे़ं:-दुमका: CAA को लेकर पदयात्रा का आयोजन, डॉ लुईस मरांडी और सांसद सुनील सोरेन ने लोगों को किया जागरूक

वहीं मुख्य अतिथि राजू पुजहर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमें सच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरण दी है, उनका मानना था कि अपनी आध्यात्मिक शक्तियों पर विश्वास करें. उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने कहा था कि नर सेवा ही नारायण सेवा है.

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन ने ग्राम प्रधान हीरालाल मंडल के नेतृत्व में गरीब और असहाय लोगों के बीच सैकड़ों लोगों को कंबल दिया. कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज प्रबंधन के अलावा भी कई गणमान्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details