झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना, छात्रों को किया जाएगा जागरुक

जिले के जरमुंडी प्रखंड के विद्यालयों में पेयजल और शौचालय की देखरेख के उद्देश्य से स्वच्छता जागरूकता रथ की शुरुआत की गई. स्वच्छता जागरूकता रथ को जरमुंडी प्रखंड के पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

swachta jagrukta rath flaged off
swachta jagrukta rath flaged off

By

Published : May 4, 2022, 6:10 PM IST

दुमका:जिले के जरमुंडी प्रखंड में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्वच्छता जागरूकता रथ प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में जाकर पेयजल और शौचालय की समुचित देखरेख करेंगे. रथ में सफाई कर्मी, प्लंबर, पेयजल कर्मी मौजूद रहेंगे. बीडीओ ने कहा कि विद्यालय और विद्यालय के पोषक क्षेत्र से लगातार स्वच्छता और पेयजल को लेकर शिकायत मिल रही थी. उसे देखते हुए स्वच्छता जागरूकता रथ को आज से रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें:रांची के ज्यादातर स्कूलों में नहीं है पेयजल की समुचित व्यवस्था, चापाकल के भरोसे बुझ रही बच्चों की प्यास

पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जांच की जाएगी:बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय में जागरूकता रथ को भेजा जा रहा है. इस वाहन में सफाई कर्मी, प्लंबर, राजमिस्त्री की टीम मौजूद है. यह रथ प्रखंड के सभी विद्यालय में जाकर शौचालय और पानी की समस्या का निदान करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी पंचायत चुनाव भी होना है, जिसमें सभी विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है. इसलिए सभी विद्यालय में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होना जरूरी है. इसलिए सभी विद्यालय का जागरूकता रथ द्वारा जांच कर स्वच्छ किया जाएगा.

स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी

छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक:बीआरपी लक्ष्मण राउत ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. सभी विद्यालयों में साफ सफाई की आदत डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का स्वच्छता पर विशेष ध्यान है. स्वच्छ बच्चे ही स्वस्थ मन से विद्यालय में पठन-पाठन सही रूप से कर पाएंगे. उन्होने बताया कि हर हाल में शौचालय और पेयजल समस्या का निदान किया जाएगा. रथ में मौजूद कर्मियों से अगर समस्या का निदान नहीं पाया तो, उसका निदान प्रखंड स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details