झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में रेल पटरी पर मिली संदिग्ध वस्तु, विस्फोटक होने की आशंका - Dumka News

दुमका में रेल पटरी पर कलम के आकार की संदिग्ध वस्तु मिली है (Suspicious object found on railway track in Dumka), जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वस्तु के विस्फोटक होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Suspicious object found on railway track in Dumka
हंसडीहा थाना, दुमका

By

Published : Jan 1, 2023, 10:28 PM IST

दुमका:जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के चंद्रदीप के समीप रेल की पटरी पर विस्फोटक सा प्रतीत होने वाला एक संदिग्ध वस्तु बरामद किया गया है (Suspicious object found on railway track in Dumka). उस वस्तु पर एक्सप्लोसिव लिखा था, इसलिए सभी सकते में आ गए. रेल की पटरी पर विस्फोटक जैसी चीज मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी.

ये भी पढ़े:पुलिस कमिश्नर का दावा, पुणे स्टेशन पर मिली वस्तु विस्फोटक नहीं


मामले की जानकारी मिलने पर दुमका पुलिस मौके पर पहुंची. पहले दुमका पुलिस की ओर से अपने स्तर पर जांच पड़ताल की गयी, फिर इस मामले को रेल पुलिस ने अपने हाथों में ले लिया. देर रात आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है कि आखिरकार बरामद सामान क्या है और किसने किस उद्देश्य से इसे रेल की पटरी पर रखा.

दुमका में रेल पटरी पर मिली संदिग्ध वस्तु



नहीं हो पाया खुलासा: समाचार लिखे जाने तक जांच का किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, दोपहर में ही जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर और थाना प्रभारी सुगना मुंडा भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए. बाद में रेलवे से संबंधित मामला होने की वजह से रेल पुलिस के द्वारा जांच की जाने लगी और जिला पुलिस उनके जांच में सहयोग कर रही है. यह संदिग्ध विस्फोटक 87वें किमी पर 8/9 नंबर पोल के बीच कलम के आकार के मेटल की मिली है.

पुणे में सामने आया था ऐसा मामला:कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में भी पटाखे जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद की गई थी. यह जानकारी राजकीय रेलवे पुलिस ने दी थी. जिसके बाद पुणे पुलिस का बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ता मौके पर पहुंचा और उस संदिग्ध वस्तु को जांच के लिए अपने साथ ले गया. जांच के बाद राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक सदानंद वेज पाटिल ने बताया कि जो वस्तु मिली वह जिलेटिन नहीं थी, वह पटाखे जैसी लग रही थी. अधिकारी ने कहा कि वस्तु के अंदर कुछ भी विस्फोटक नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details