दुमकाः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में दुमका के जामा विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी डॉ स्टेफी मुर्मू ने नामांकन किया. इस मौके पर एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीधे-सीधे जेएमएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जामा कि जिस धरती पर आज वह आए हैं वह राजनीतिक रूप से किसी एक पार्टी की प्रॉपर्टी नहीं है.
ये भी पढ़ें-आम से लेकर खास लोग पहुंच रहे मतदान केंद्र, सुखदेव भगत ने डाला वोट, कहा- जनता भाजपा के साथ
वहीं, नाला विधानसभा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो, शिकारीपाड़ा विधानसभा प्रत्याशी श्याम मरांडी और परवेज खान ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी नजमुल हसन हाशमी सहित अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.