दुमका: सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 17 जनवरी से स्नातक के सेमेस्टर - 5 की परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन किसी ने सोशल मीडिया में यह फर्जी खबर डाल दी कि परीक्षा 4 फरवरी से होगी, जिसके बाद स्टूडेंट परेशान हो रहे हैं.
विवि के परीक्षा विभाग ने थाने में की शिकायत दर्ज
परीक्षा तिथि में परिवर्तन की इस फर्जी खबर पर विवि प्रशासन सजग हुआ है. एसकेएम यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार वर्मा ने थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने ऐसे फर्जी खबर उड़ाने वाले असामाजिक तत्वों पर कारवाई करने की मांग की है.