झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्रों का धरना, कहा- हमारा भविष्य अंधकार में है

दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में संसाधनों की कमी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने इस मांग को लेकर अधिकारियों को तलब करने का आश्वासन दिया है.

Phulo Jhano Medical College students against lack of resources in dumka
स्टूडेंट्स का धरना

By

Published : Jan 6, 2021, 2:08 PM IST

दुमका: जिले के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में संसाधनों की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि हमारे संस्थान में एक भी लैब नहीं है और फैकल्टी की काफी कमी है, हमें सिर्फ थ्योरी पढ़ाई जा रही है, जबकि एमबीबीएस की पढ़ाई में थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी जरूरी है और कॉलेज में प्रैक्टिकल का नामोनिशान नहीं है.

देखे पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: कुएं से अज्ञात शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

2019 में शुरू हुई थी मेडिकल की पढ़ाई

प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज में कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसके लिए हमने कई बार पत्राचार किया पर कोई हल नहीं निकला. कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि अगले महीने हमारा एग्जाम होने वाला है, जबकि हमारी पढ़ाई भी सही ढंग से नहीं हुई है. 2019 में इस मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई थी. अभी 96 छात्र-छात्राओं का यह पहला साल है.

सरकार से सुविधा की अपील
इस दौरान स्टूडेंट्स ने कहा कि हमारा भविष्य अंधकार में है. कॉलेज की बदहाल हालत से वे नाराज हैं. उनका कहना है कि जिस तरह हमारे यहां एक भी लैब तक की सुविधा नहीं है, हम प्रैक्टिकल नहीं कर पा रहे है. इससे हमारी पढ़ाई अधूरी रह रही है. हमारा भविष्य अंधकार में जा रहा है. उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सारी व्यवस्था करे.

प्रभारी प्राचार्य ने क्या कहा
छात्र-छात्राओं के इस मांग को लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा काफी कमियां हैं. इन सारी कमियों की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है. जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details