दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में शुक्रवार शाम विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा एसपी कॉलेज मैदान से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शव यात्रा निकाली गई. इस दौरान यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए विवेकानंद चौक पहुंची. इस विरोध यात्रा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. विवेकानंद चौक पर पहुंच कर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. इसके साथ ही सत्ता पक्ष के कई मंत्रियों का भी पुतला दहन किया.
Students Protest In Dumka: दुमका में छात्र संगठनों ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला, कहा- स्थानीयता के आधार पर बने नियोजन नीति - Dumka News
नियोजन नीति और 60-40 फॉर्मूले के विरोध में दुमका में छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शव यात्रा निकाली. साथ ही सीएम समेत कई मंत्रियों का पुतला फूंक कर सरकार की नीतियों का विरोध जताया.
नियोजन नीति पर ढुलमुल रवैया अख्तिार करने का लगाया आरोपः इस दौरान आक्रोशित छात्र-छात्राओं का कहना था कि नियोजन नीति के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं. बाहरियों को नौकरी देने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान नाराज छात्रों ने कहा कि सरकार पहले स्थानीयता नीति घोषित करें और उसी आधार पर नियोजन नीति बनायी जाए.
60-40 नाय चलतो के लगाए नारेः इस शव यात्रा कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान विद्यार्थियों ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद और 60-40 नाय चलतो के नारे लगाए. उनका कहना था कि यह सरकार झारखंडियों के ऊपर अत्याचार कर रही है और बाहरियों को नौकरी देने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने स्वर्णों के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है उसका भी विरोध किया.
एक अप्रैल को संथाल परगना में चक्का जाम का किया एलानः इस दौरान छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने एलान किया कि सरकार की नीतियों के विरोध में एक अप्रैल को पूरे संथाल परगना में चक्का जाम किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि आप जहां कहीं भी हैं एक अप्रैल के इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें. क्योंकि यह हम झारखंडियों की अस्मिता का सवाल है.