झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिकारीपाड़ा में युवक ट्रेन से कटा, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल - student dead in accident in shikaripada

दुमका के शिकारीपाड़ा रामपुरहाट रेल लाइन के स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर 18 वर्षीय मदन मोहन मुर्मू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.

शिकारीपाड़ा में युवक ट्रेन से कटा
शिकारीपाड़ा में युवक ट्रेन से कटा

By

Published : Feb 4, 2021, 10:58 PM IST

दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा रामपुरहाट रेल लाइन के स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर 18 वर्षीय मदन मोहन मुर्मू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचना मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र शिकारीपाड़ा महाविद्यालय के बीए सेमेस्टर वन का छात्र था. गुरुवार को उसकी परीक्षा थी. मदन की मृत्यु होने से उसके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. सरकार को चाहिए की रेलवे के साइड में घेराबंदी करा दी जाए ताकि हादसों से बचा जा सके. इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और दुमका डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details