झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जुआ बंद कराने गई पुलिस टीम पर पथराव, एक एसआई जख्मी, दो गिरफ्तार - दुमका खबर

दुमका में जुआ बंद कराने गई पुलिस की टीम पर पथराव हुआ है. इस पथराव में एक एसआई और एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं. पुलिस ने दो जुआरियों को गिरफ्तार भी किया है.

Stone pelting on police
Stone pelting on police

By

Published : Oct 28, 2021, 8:35 PM IST

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के टीन बाजार इलाके में जुआ बंद कराने गई पुलिस टीम पर जुआरियों ने पथराव कर दिया है. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र साहू जख्मी हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-ACB की टीम को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इंस्पेक्टर घायल, आरोपी फरार

क्या है पूरा मामला

नगर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के टीन बाजार स्थित मछली बाजार में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर जब पुलिस जुआ बंद कराने गई तो वहां मौजूद जुआरियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें सब इंस्पेक्टर जितेंद्र साहू और एक कांस्टेबल जख्मी हो गए. इसके साथ ही पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई.

मौके से दो युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से दुर्गंश झा और मुरारी सिंह नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि लगभग बीस-बाइस की संख्या में जुआरी वहां मौजूद थे. यहां हम आपको बता दें कि जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आता है, जिले में कई जगह जुआ के अड्डे बन जाते हैं और वहां जुआरियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पुलिस जुआ चलने की शिकायत मिलने के बाद उसे बंद कराने के लिए गई थी. लेकिन वहां मौजूद जुआरियों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एसआई जितेंद्र साहू और एक कांस्टेबल जख्मी हुए हैं. पुलिस ने मौके से दो जुआरियों को भी गिरफ्तार किया. इस पथराव में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details