झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Coal Mafia Audacity In Dumka: दुमका में अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त करने पहुंची थी टीम, माफियाओं ने किया पथराव, जान बचा कर भागे पदाधिकारी - झारखंड न्यूज

दुमका में कोयला माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इसका प्रमाण दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में उस वक्त दिखा जब प्रशासन की टीम अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग करने पहुंची थी. पदाधिकारियों को देख कर अवैध रूप से कोयला खनन में लगे लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. वहीं टीम में शामिल अधिकारी खतरे को भांपते हुए वहां से जान बचाकर भाग गए.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-February-2023/jh-dum-01-pathrav-10033_17022023161853_1702f_1676630933_786.jpg
Stone Pelting On Administration Team In Dumka

By

Published : Feb 17, 2023, 6:10 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिनसिंगा वन क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध कोयला सुरंगों और खदानों को ध्वस्त करने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर अवैध खनन में लिप्त लोगों ने हमला कर दिया है. अवैध खनन में लगे लोग ढोल-नगाड़ों के साथ जुट गए और प्रशासन की टीम को चारों तरफ से घेरकर जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान प्रशासन की टीम के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं खतरा को देखते हुए प्रशासन की टीम ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. हालांकि जिला खनन पदाधिकारी के वाहन का शीशा पत्थरबाजी में टूट गया.

ये भी पढे़ं-अवैध कोयला खदान को डोजरिंग करने पहुंची टास्क टीम, ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध

अवैध खदानों की डोजरिंग कराने के लिए पहुंची थी टीमः जानकारी के अनुसार प्रशासन की टीम को यह गुप्त सूचना मिली थी कि हरिनसिंगा वन क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा है. इस सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी, एसडीपीओ दुमका, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पदाधिकारी खदानों में डोजरिंग के लिए जेसीबी और अन्य उपकरण भी साथ लाए थे. इधर, जैसे ही यह सूचना अवैध खनन करने वालों को मिली वे भारी संख्या में एकजुट हो गए और प्रशासन की टीम पर जमकर पथराव किया. फिलहाल यह टीम किसी तरह बचकर शिकारीपाड़ा थाना में पहुंची है और आगे की आगे कारवाई में जुट गई है.

पहले भी हुआ है इस तरह का हमला:हम आपको बता दें कि जिले में अवैध कोयला सुरंगों और खदानों को ध्वस्त करने गई प्रशासन की टीम पर इसके पहले भी कई बार हमले हुए हैं. मामले में इसके बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की गई है. साथ ही इसके पहले कई बार अवैध सुरंगों को ध्वस्त भी किया गया है, लेकिन जैसे ही प्रशासन की टीम उन क्षेत्रों से अपनी नजरें हटा लेती है यह अवैध खनन फिर से शुरू हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details