दुमकाःरामपुरहाट मुख्य मार्ग पर सरसडंगाल गांव के पास स्टोन चिप्स लदा एक हाइवा (HYVA) ऑटोरिक्शा पर पलट गया. इसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-धनबाद में हाईटेंशन लाइन से 5 लोग झुलसे, 3 की हालत नाजुक
बता दें कि हाइवा तेज गति से दुमका की ओर जा रही थी. इधर एक ऑटो रिक्शा से 4 लोग रामपुरहाट की ओर जा रहे थे. इस बीच सरसडंगाल गांव के पास हाइवा अनियंत्रित हो गया और ऑटो से जा टकराया. इसके बाद अनियंत्रित हाइवा उसी पर पलट गया. इस हादसे में पिनरगढ़िया गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार तीन अन्य सवारियां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. इनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.