दुमका:एसकेएम यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो सोना झरिया मिंज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉ संजय कुमार सिंह, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, तीरंदाजी के कोच मोहन कुमार, कुश्ती संघ के फरीद खान, विवि खेल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह उपस्थित हुए. बैठक में कोरोना काल के दौरान खेल और खिलाड़ियों पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों पर चर्चा की गई, साथ ही खेल को फिर से पटरी पर लाने के लिए चर्चा की गई.
दुमका: एसकेएम यूनिवर्सिटी में खोला जाएगा खेल अकादमी, रोप जंप और मार्शल आर्ट्स खेल कैलेंडर में होंगे शामिल - कुलपति ने खेल नीति बनाने का दिया निर्देश
दुमका में एसकेएम यूनिवर्सिटी की कुलपति ने बैठक की, जिसमें डॉ संजय कुमार सिंह, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, तीरंदाजी के कोच मोहन कुमार, कुश्ती संघ के फरीद खान, विवि खेल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह उपस्थित हुए. बैठक में खेल को फिर से पटरी पर लाने की चर्चा की गई.
कुलपति ने खेल नीति बनाने का दिया निर्देश
कुलपति सोना झरिया मिंज ने विश्वविद्यालय के लिए खेल नीति बनने का निर्देश दिया है, साथ ही कुलपति ने दो नए खेल को 2021 -22 कैलेंडर में जोड़ने की बात कही, जिसमें रोप जंप और जुडो कराटे, मार्शल आर्ट शामिल है. बैठक में विश्वविद्यालय स्तर पर बीपीएड कोर्स को लेकर विचार किया गया. विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में एक खेल अकादमी खोलने पर भी विचार विमर्श किया गया. कुलपति ने खिलाड़ियों को खेल सामग्री, संसाधन, आधारभूत संरचना के साथ-साथ 2021-22 सत्र के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर तैयार कर 2022 में खिलाड़ियों को तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी, इंटर कॉलेज और चांसलर ट्रॉफी के लिए ससमय खिलाड़ियों का चयन कर उने प्रशिक्षण और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है.