दुमका में दिवाली पर बासुकीनाथ मंदिर में पूजा दुमकाः देशभर में दिवाली धूमधाम से मनायी जा रही है. इस पावन अवसर पर दुमका के बाबा बासुकीनाथ मंदिर की पुरानी परंपरा का लोग आज भी निर्वहन कर रहे हैं. इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा सबसे पहले बाबा बासुकीनाथ मंदिर में दीपक जलाया जाता है. इसके बाद आम जन अपने अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करते हैं.
इसे भी पढ़ें- देश और विदेश में धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली
दुमका के लोग मंदिर में दीया जलाने के बाद घरों में दीपक जलाने की पुरानी परंपरा का लोग भक्ति भाव के साथ आज भी निर्वहन कर रहे हैं. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा ने कहा कि अच्छाई पर बुराई की जीत के लिए हम लोग दीपोत्सव यानी दीपावली मनाते हैं. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम में स्थानीय लोग मंदिर में दीप जलाकर धूमधाम से दीपावली मना रहे हैं.
इस दौरान बासुकीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा ने बताया कि भगवान राम दीपावली के दिन ही 14 वर्ष के वनवास के बाद वापस अयोध्या आए थे और इसी उपलक्ष्य में दीपावली मनाने की परंपरा रही है. वहीं बासुकीनाथ धाम में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बासुकीनाथ नगर वासी सहित आसपास के ग्रामीण दीपावली के दिन सर्वप्रथम बासुकीनाथ धाम स्थित बाबा फौजदारी के मंदिर में दीपदान करते हैं, उसके बाद ही अपने-अपने घरों में दीया जलाकर हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाते हैं. आज के दिन भी स्थानीय लोग इस वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर में देखे गये. लोगों ने पहले मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित किया, उसके बाद ही अपने घरों में दीया जलाया.